The Lallantop
Logo

लल्लनटॉप अड्डा: 5 दिन में फर्जी मुशायरा लिखने वाले आदित्य कुलश्रेष्ठ ने स्टैंड-अप कॉमेडी में क्या सुनाया?

अड्डा में शामिल नहीं हो पाए तो चिंता ना करें, बस ये वीडियो देख डालिए.

लल्लनटॉप अड्डा में आए कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ उर्फ ​​कुल्लू. आदित्य को अक्सर AIB के YouTube लाइव वीडियो में तन्मय के साथ भी देखा जाता है. अड्डा में आदित्य ने अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने इंजीनियरिंग के दिनों और मां-बेटे की जोड़ी पर जोक्स भी सुनाए. लल्लनटॉप अड्डा में शामिल नहीं हो पाए तो चिंता ना करें, बस ये वीडियो देख डालिए. इसके बारे में और जानने के लिए वीडियो देखें.