The Lallantop
Logo

vlog: लकड़बग्घा मूवी की रिद्धि डोगरा ने लल्लनटॉप में आकर क्या मज़े किए?

फिल्म लकड़बग्घा के कलाकार अंशुमान झा और रिधि डोगरा एक इंटरव्यू के लिए लल्लनटॉप स्टूडियो में थे.

फिल्म लकड़बग्घा के कलाकार अंशुमान झा और रिधि डोगरा एक इंटरव्यू के लिए लल्लनटॉप स्टूडियो में थे. इंटरव्यू के बाद वो हमारे न्यूज़रूम में भी गए और सौरभ द्विवेदी से मिले. उन्होंने फिल्म, किताबें, जूते और बहुत कुछ पर बातें की. LT इनसाइडर के इस व्लॉग में हम आपको कैमरे के पीछे हुई मजेदार बातचीत की झलक देंगे. फिल्म की बात करें तो यह अर्जुन के बारे में है, जो जानवरों खासकर स्ट्रीट डॉग्स के लिए लड़ता है. देखिए वीडियो.