किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट, जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताब लिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राजनेता संतोष भारतीय से उनकी किताब 'वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर, सोनिया गांधी और मैं' को लेकर. संतोष भारतीय और द लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने किताब में लिखी बातों को लेकर चर्चा की. देखें वीडियो.