किताबवाला में इस बार हमारी मेहमान थीं, “अद्भुत अयोध्या” किताब की लेखिका, नीना राय. राम मंदिर वाली अयोध्या प्राचीन काल में कैसी थी? सोने के महल, रावण, लंका पर क्या पता चला? इस किताब में नीना राय ने प्राचिन समय या यूं कहें रामायण काल को आज के समय से कंपेयर किया है. उन्होंने किताब को लेकर क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.