The Lallantop
Logo

किताबवाला: तुर्किए में एर्दोगान की सरकार हिलाने वाली एलिफ शफाक ने कट्टरपंथियों पर क्या बताया?

Elif Shafak को तुर्किए की सबसे प्रसिद्ध महिला लेखिका के रूप में जाना जाता है. एलिफ कट्टरपंथियों के खिलाफ अपनी मुखरता के लिए जानी जाती हैं.

किताबवाला में इस बार हमारी मेहमान थीं विश्व चर्चित लेखिका Elif Shafak. उनकी किताब "There Are Rivers In The Sky" पर सौरभ द्विवेदी के साथ हुई इस बातचीत में पानी के इतिहास पर रोचक बातचीत हुई. इसके अलावा एलिफ ने नए लेखकों को पढ़ने-लिखने के कुछ जबरदस्त टिप्स भी दिए हैं. साथ ही उन्होंने तुर्किए के कट्टरपंथियों के विरोध पर भी अपनी बात रखी. क्या बातें हुईं एलिफ शफाक से, जानने के लिए देखें किताबवाला का ये एपिसोड.