The Lallantop

किताबवाला: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के 'लालच' पर क्या बोलीं साक्षी मलिक?

ओलंपिक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक की एक किताब आई है. नाम है, Witness.

दी लल्लनटॉप के शो 'किताबवाला' में इस बार ओलंपिक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक से उनकी किताब, 'Witness' पर बात हुई. इस बातचीत में उन्होंने नरेश टिकैत पर 'आंदोलन बेचने' और बबिता फोगाट पर 'धोखा देने' का आरोप लगाया. इसके अलावा अपनी दादी, स्कूलिंग, कुश्ती के सफर पर भी साक्षी ने क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.