हिंदुस्तानियों के जमीन के झगड़े कैसे सुलझेंगे? अदालतों पर पेंडिंग केसेज का बोझ कम करने का कोई उपाय है? हर हाथ काम कैसे दिया जा सकता है? इन सब सवालों के समाधान की एक दिशा खोजने के लिए हमने अर्थशास्त्री कार्तिक मुरलीधरन को इस सप्ताह किताबवाला में दावत दी. उन्होंने प्राइमरी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और न्यायपालिका को बेहतर करने के कमाल के Ideas दिए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से हुई सीक्रेट मीटिंग्स के किस्से भी इस एपिसोड के हिस्से आए हैं. तो देरी किस बात की. झट-पट देख डालिए पूरा वीडियो.