राम जेठमलानी. पाकिस्तान के सिंध से आया वो रिफ्यूजी लड़का, जिसने मुंबई के एक मैले-कुचेले रिफ्यूजी कैम्प में कसम खाई कि अब कभी गरीब नहीं होऊंगा. और अपनी मौत के 95 बरसों तक उस कसम को निभाया. उनको हिंदुस्तान के सबसे महंगे वकीलों में एक माना गया. कहते हैं कि एक सुनवाई में हाजिर होने का वो 25 लाख रुपये लेते थे. देखें वीडियो.