किताबी बातें लल्लनटॉप का डेली शो है. इस शो में हम आपको रोज किसी किताब से चुनिंदा किस्से सुनाते हैं. आज किताबी बातों में चर्चा करेंगे जोश मलीहाबादी की किताब ‘यादों की बारात’. इस किताब में जोश मलीहाबादी ने नेहरू के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया है. नेहरू के साथ हुई उनकी लड़ाई का जिक्र किया है, जिक्र इस बात का भी जब नेहरू को उनसे माफी मांगनी पड़ी साथ ही बताया है कि कैसे नेहरू का प्रधानमंत्री बनना उनकी दोस्ती के बीच कभी नहीं आया. जानने के लिए देखें वीडियो.