The Lallantop
Logo

केरल चुनाव में जीत के साथ पी विजयन ने 64 बरस पुराना कौन सा मिथक तोड़ दिया?

विजयन महज़ 26 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने थे.

पिनारायी विजयन. केरल के मुख्यमंत्री. कहते हैं कि विजयन की लीडरशिप का स्टाइल रहा है - ठेठ और साफ़. विजयन ने अब वे केरल की राजनीति की पांच दशक पुरानी प्रथा का अंत कर दिया है. लगातार दूसरी बार वाम को सत्ता के केंद्र में रखकर. लगातार दूसरा कार्यकाल लेकर. देखिए वीडियो.