बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, इसी साल केंद्र सरकार ने उन्हें मरणोपरांत (Karpuri Thakur Bharat Ratna) भारत रत्न देने का ऐलान किया था. अपने कार्यकाल के दौरान कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के सीएम रहे थे. एक बार डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाला था. लेकिन कर्पूरी ठाकुर का परिचय बस इतना ही नहीं था. वे जननायक के नाम जाने जाते है. ऐसे ही कर्पूरी ठाकुर पर आपका किताबवाला नई किताब लेकर आया है. किताब का नाम है - ‘द जननायक कर्पूरी ठाकुर: वॉइस ऑफ द वॉइसलेस’ इसे इंडियन एक्सप्रेस में सीनियर असिस्टेंट एडिटर संतोष सिंह ने लिखा है. किताबवाला के इस एपिसोड में जानिए कर्पूरी ठाकुर के जीवन के कई पहलुओं को.
चिता की आग पर मक्का भूनकर खाने वाला शख्स कैसे बना मुख्यमंत्री?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, इसी साल केंद्र सरकार ने उन्हें मरणोपरांत (Karpuri Thakur Bharat Ratna) भारत रत्न देने का ऐलान किया था. ऐसे ही कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर नई किताब आने जा रही है. ‘द जननायक कर्पूरी ठाकुर: वॉइस ऑफ द वॉइसलेस’.