The Lallantop

हुंदरमान: वो गांव जिसे 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान से वापस लिया

Lallantop Films: 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान Hunderman भारत की विजय के प्रतीक के तौर पर उभरा.

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास बसा हुंदरमान (Hunderman) गांव 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में कैसे आज़ाद हुआ? युद्ध के दौरान हुंदरमान गांव भारत की विजय का प्रतीक बना. हालांकि, इस लड़ाई में कई परिवार बिछड़ गए. उस समय के हालात बताती ‘दी लल्लनटॉप’ की ये रिपोर्ट देखिए.