जय नारायण व्यास: नेहरू के खास सीएम जिनकी कुर्सी नेहरू भी न बचा पाए
सबसे करीबी दो लोगों ने ही छीन ली कुर्सी.
बात राजस्थान के उस मुख्यमंत्री की, जिसकी सदारत में पार्टी तो जीत गई, लेकिन वो खुद दो जगहों से चुनाव हार गया. वो मुख्यमंत्री, जिसकी कुर्सी नेहरू भी नहीं बचा पाए और जिसे हराने में उसके दो करीबियों की ही भूमिका थी. नाम था जयनारायण व्यास? देखिए मुख्यमंत्री का ये एपिसोड.