The Lallantop
Logo

दुनियादारी: क्या ईरान का सबसे बड़ा फौजी अफसर इजरायल का एजेंट है?

IRGC का दावा है कि इस्माइल क़ानी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनको कुछ नहीं हुआ है. जल्दी ही वो बाहर आएंगे.

पिछले एक हफ़्ते से मिडिल-ईस्ट में एक सवाल घूम रहा है. वो ये कि, ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के मुखिया इस्माइल क़ानी कहां हैं? क़ुद्स फ़ोर्स, इस्लामिक रेवॉल्युशरी गार्ड्स कोर (IRGC) की सबसे एलीट यूनिट है. ये सीधे सुप्रीम लीडर को रिपोर्ट करती है. इसलिए आज दुनियादारी में जानेंगे कि इस्माइल क़ानी की कहानी क्या है? क़ुद्स फ़ोर्स क्या है और क्या उसमें घुसपैठ संभव है? और, इज़रायल, ईरान के अंदर ख़ुफ़िया ऑपरेशन कैसे चलाता है?