The Lallantop
Logo

तारीख: सिंधु घाटी सभ्यता की खोज, शुरुआत और अंत की कहानी

दुनिया की सबसे प्राचीन मानव सभ्यताओं में से एक सिंधु घाटी सभ्यता की शुरुआत 3300 ईसा पूर्व हुई थी.

1827 की बात है. ब्रिटिश फौज़ में एक सैनिक हुआ करता था. नाम था, जेम्स लुइस उर्फ़ चार्ल्स मेसन. मेसन को पुराने सिक्के इकट्ठे करने का शौक था. इसलिए उसने फौज की नौकरी छोड़ दी और पंजाब के इलाके में विचरने लगा. पंजाब के इलाके में कई जगह खुदाई में उसे पुरातन सिक्के मिले. इसी सिलसिले में 1829 के आसपास वो मोंटगॉमरी पंहुचा. आज के हिसाब से ये पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब का साहीवाल जिला है. देखें वीडियो.