The Lallantop
Logo

किताबवाला: मशहूर एक्टर बलराज सहनी नास्तिक थे पर गुरु ग्रंथ साहिब पढ़ते मिले

बलराज सहनी के जुहू वाले बंगले की दुखद कहानी जहां से गुजरते हुए परिक्षित सहनी आंख बंद कर लेते हैं.

मशहूर एक्टर परिक्षित सहनी की किताब 'नॉन कन्फर्मिस्ट मेमरीज़ ऑफ माई फादर बलराज सहनी'. जिसे पेंग्विन ने छापा है. किताबवाला के इस एपिसोड में एडिटर सौरव द्विवेदी ने परिक्षित सहनी से इस किताब और सिनेमा से जुड़े कई सवाल पूछे. जिसका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया. वैसे कई लोगों को इनके नाम को लेकर भी कन्फ्यूज़न की स्थिति बनी रहती है, परिक्षित सहनी ने अपने नाम से जुड़ा किस्सा भी बताया. फिल्म 3 इडियट्स, पीके और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में काम कर चुके परिक्षित सहनी की किताब में क्या-क्या खास बातें हैं, इसे जानने के लिए ये वीडियो आपको ज़रूर देखना चाहिए. इस वीडियो में आपको किताब की जानकारी के अलावा मशहूर एक्टर बलराज सहनी के बारे में भी कई नई बातें भी पता चलेंगी.