महाराष्ट्र के पालघर से एक जघन्य अपराध की खबर आई. एक किरायेदार ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी. जिसमें बुजुर्ग दंपति और उनकी दिव्यांग बेटी थे. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने 5 सितंबर को पकड़ लिया. और इस गिरफ्तारी में पुलिस की मदद की खोजी कुत्ते ने.दरअसल आरोपी ने एक हथौड़े से इस घटना को अंजाम दिया था और हथियार घर के पिछवाड़े में छिपा दिया था. लेकिन पुलिस हथियार तक नहीं पहुंच पा रही थी. फिर रेस्क्यू को आया खोजी कुत्ता और पुलिस को इस हथियार तक पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस इस आरोपी को पकड़ सकी. बहरहाल, खोजी कुत्तों की मदद से क्राइम की गुत्थी सुलझाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. कुत्ते, सालों से, एक्चुअली दशकों से सेना और पुलिस को चालाकी और वफादारी का सबूत देते आ रहे हैं. तो इस वीडियो में जानते हैं-
आसान भाषा में: कैसे होती है खोजी कुत्तों की ट्रेनिंग? कैसे ढूंढ लेते हैं बम?
पुलिस हथियार तक नहीं पहुंच पा रही थी. फिर रेस्क्यू को आया Sniffer Dog और पुलिस को Murder Weapon तक पहुंचाया जिसके बाद पुलिस इस आरोपी को पकड़ सकी.
-कुत्तों को सेना और पुलिस बल में कैसे जगह मिली?
-पुलिस बल में शामिल होने वाले कुत्तों का चुनाव कैसे होता है?
-उनकी ट्रेनिंग कैसे होती है और किन किन जगहों पर पुलिस खोजी कुत्तों का इस्तेमाल करती है?
पूरी खबर देखने के लिए देखें पूरा वीडियो.