The Lallantop
Logo

तारीख: सैंकड़ों साल पुरानी कब्र से पहिए के बारे में क्या पता चला?

हजारों साल पहले किसी मनुष्य ने गौर किया होगा, कि गोल चीजें आसानी से लुढ़कती हैं. हम कल्पना कर सकते हैं कि पहिए कि शुरुआत कुछ इसी तरह हुई होगी.

इंसान की आज तक की सबसे महत्वपूर्ण खोज कौन सी है? इस सवाल के जवाब में कुछ ऑप्शन दिए जा सकते हैं- प्रिंटिंग प्रेस, बिजली, इंटरनेट. ऐसे कई दावे हैं. लेकिन एक आविष्कार ऐसा है, जिसके बिना शायद ये सब संभव नहीं होते. हम बात कर रहे हैं पहिए की. हजारों साल पहले किसी मनुष्य ने गौर किया होगा, कि गोल चीजें आसानी से लुढ़कती हैं. हम कल्पना कर सकते हैं कि पहिए कि शुरुआत कुछ इसी तरह हुई होगी. हालांकि एक दिलचस्प बात बताते हैं आपको, पहिए की खोज असल में कोई बड़ी खोज नहीं थी. पहिए की खोज में असल क्रांति आई जब पहली बार किसी ने देखा कि पहिया घूमता है. लेकिन उसका सेंटर स्थिर रहता है. इस एक सोच ने कैसे इंसानी संभ्यता में क्रांति पैदा की? और कैसे आविष्कार हुआ पहिए का? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.