The Lallantop
Logo

तारीख: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली हीरो साइकिल की कहानी

1944 में पाकिस्तान से भारत आए मुंजाल बंधुओं ने हीरो साइकिल्स की शुरुआत की.

1816 की गर्मियां. यूरोप में यूं तो गर्मियां खुशनुमा अहसास देती हैं लेकिन वो साल आपदा लाया था. इंडोनेशिया में उस साल माउंट तम्बोरा नाम का एक ज्वालामुखी फटा और यूरोप तक आसमान धुंए और राख से भर गया. भैंस, बकरी, मुर्गी जब इनमें से कुछ ना बचा तो लोगों ने अपने घोड़ों को मारकर खाना शुरू कर दिया. बड़ी दिक्कत ये थी कि ट्रेवल करने का एकमात्र जरिया घोड़े ही थे. इस आपदा में अवसर ढूंढने वाला एक आदमी था, कार्ल ड्राइस. देखें वीडियो.