The Lallantop
Logo

तारीख: गुरुग्राम का इतिहास, महाभारत से लेकर मिलेनियम सिटी तक

गुरुग्राम या जिसे प्रचलित बोली में गुंड़गांव भी बोल दिया जाता है. इसकी कहानी शुरू होती है महाभारत काल से. कहानी यूं है कि पांडवों और कौरवों के गुरु थे द्रोणाचार्य. जिन्हें गुरु दक्षिणा के तहत हस्तिनापुर के पास एक गांव दिया गया. जिसे नाम मिला गुरुग्राम.

महज 30 साल पीछे जाएं तो यही गुरुग्राम (History of Gurugram) दिल्ली के पास महज एक कस्बा हुआ करता था. समय के साथ ये मेट्रोपोलिटन शहर में तब्दील हो गया. लेकिन इस न्यू गुरुग्राम का एक अतीत भी है. जिसमें शामिल है- कहानी एक महामारी की. जिसने एक मंदिर को जन्म दिया. कहानी एक तवायफ की, जिसे एक अंग्रेज सैनिक से प्यार हुआ और वो सबसे अमीर महिला बन गई. क्या है गुरुग्राम का इतिहास? वीडियो देखें.