The Lallantop
Logo

तारीख: समंदर वाले शहर 'गोवा' में धर्म परिवर्तन की कहानी, यहूदियों के साथ क्या सलूक हुआ?

Goa के बनने और यहां यहूदियों के बसने का इतिहास. साढ़े चार सौ साल के लंबे पुर्तगाली शासन के बाद इंडियन आर्मी ने केवल 36 घंटे में गोवा को आजाद कराया था.

गोवा (Goa) के बारे में सुनकर अक्सर सुंदर बीच, और समंदर ही याद आते हैं. इसका इतिहस अपने आप में रोचक है. इसमें कई समुदायों की कहानी जुड़ी हैं. जिनमें यहूदी भी थे. ये इतिहास समय-समय पर क्रूर भी हुआ. इससे जुड़े किस्से जानने के लिए वीडियो देखें.