शुरू से शुरुआत करें तो बरेली का इतिहास (History of Bareilly) महभारत से जुड़ता है. माना जाता है कि आज का बरेली, महाभारत काल का पांचाल राज्य था. यहां के राजा द्रुपद की बेटी द्रौपदी थी. और पांचाल से रिश्ता होने के नाते उनका एक नाम पांचाली भी था. मान्यता ये भी है कि बरेली जिले की आंवला तहसील के रामनगर गांव में पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करती थी. महाभारत से ही जुड़ा एक और प्रसंग है. कहते हैं कि एक बार गुरु द्रोण ने अपने शिष्यों यानी पांडवों से कहा कि उन्हें पांचाल राज्य चाहिए. वीडियो देखें.