वनस्थली विद्यापीठ के संस्थापक और राजस्थान के पहले सीएम हीरा लाल शास्त्री की कहानी
नेता जो पटेल और नेहरू की राजनीतिक कश्मकश के बीच पिसा.
जयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर एक कस्बा है जोबनेर. यहीं के एक किसान परिवार में 24 नवंबर 1899 को पैदा हुए हीरालाल जोशी. मां बचपन में गुजर गई. पढ़ने लिखने में हीरा हीरा जैसे ही निकले. जयपुर स्टेट टॉप किया. 21 साल की उम्र में संस्कृत में शास्त्री की उपाधि भी हासिल कर ली. अध्यापकी भी चल रही थी. अब नया नाम हो गया. हीरालाल शास्त्री. आगे चलकर यही हीरालाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री के इस एपिसोड में देखिए कैसे उनकी बेटी की मौत ने देश की ख्यात यूनिवर्सिटीज में से एक वनस्थली विद्यापीठ को जन्म दिया. आइए देखते हैं सवाईमाधोपुर से सांसद रहे हीरालाल शास्त्री की कहानी.