The Lallantop

तारीख: हजरत इब्राहिम से कैसे जुड़ा है यहूदी, इस्लाम और ईसाई विवाद?

यहूदी, इस्लाम और ईसाई धर्म का इतिहास एक-दूसरे से इस कदर जुड़ा है कि इसे अलग करके देखना नामुमकिन है.

दुनिया में यहूदी धर्म मानने वालों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन विज्ञान, व्यापार और राजनीति में इनका दबदबा क्यों है? क्या आप जानते हैं कि यहूदी धर्म की शुरुआत कैसे हुई? हजरत इब्राहिम, हजरत मूसा और येरुशलम से इसका क्या संबंध है? जानिए यहूदी धर्म के शुरुआती इतिहास की पूरी कहानी इस वीडियो में.