गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार सिंगर और एक्टर गुरदास मान आए. उन्होंने छल्ला, रोटी, साइकिल, दिल दा मामला है जैसे चर्चित गानों पर बात की. चमकीला, हनी सिंह, शाहरुख़ खान पर अंदर की बातें भी बताईं. उन्होंने चमकीला से पहली मुलाकात और गानों में उनसे अंतर पर बात की. गुरदास मान ने दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने पर भी बात की. उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ के साथ काम करने को लेकर भी सब बताया. देखें सौरभ द्विवेदी के साथ गुरदास मान का पूरा इंटरव्यू.