The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: कबीर को गाने वाले प्रहलाद टिपानिया ने पाकिस्तान, फरीद अयाज, राहुल गांधी से मुलाकात पर ये बताया

प्रहलाद जी ने कबीर पर धर्म विरोधी होने के आरोपों पर बात की.

गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार हमारे मेहमान हैं कबीर के भजन गाने वाले गायक प्रहलाद टिपाणिया. इस बात-चीत के दौरान प्रहलाद जी ने कबीर पर धर्म विरोधी होने के आरोपों पर बात की. साथ ही बताया कि कबीर के राम, राजनीति के राम से कितने अलग हैं. उन्होंने बताया कि कबीर को लोग कैसे समझ सकते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.