गेस्ट इन द न्यूजरुम में इस बार JNU के पूर्व प्रोफेसर, लेखक और UPSC के मेंबर रहे पुरुषोत्तम अग्रवाल आए. उन्होंने JNU से जुड़े मिथ्स पर बात की. JNU बंद करो और JNU कम्युनिस्टों का अड्डा, जैसे कमेंट का भी प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल ने जवाब दिया. उन्होंने आदिपुरुष फिल्म और इसमें इस्तेमाल हुए डायलॉग को लेकर भी बात की. फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर को लेकर प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल ने पद्मावत फिल्म की याद दिलाई. इसके साथ ही प्रोफेसर ने नेहरूवाद, वामपंथ, साम्यवाद और दक्षिणपंथ को लेकर भी बात की. सौरभ द्विवेदी के गुरू रहे पुरुषोत्तम अग्रवाल का पूरा इंटरव्यू देखें.