The Lallantop

गेस्ट इन द न्यूज़रूम: उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह ने महाराणा प्रताप और अपनी दौलत पर क्या खुलासा किया?

उदयपुर के महल में होने वाली शादियों का खर्च कितना होता है?

दी लल्लनटॉप के खास शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में इस बार हमारे मेहमान बने उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह. लल्लनटॉप से बातचीत से लक्ष्यराज सिंह ने बताया कि कैसे एक राजकुमार होते हुए भी वे आम लोगों की तरह जीते हैं. उन्होंने मशहूर हस्तियों और क्रिकेटरों के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बताया. देखिए वीडियो.