इस बार गेस्ट इन द न्यूजरूम में हमारे मेहमान हैं सिंगर कविता कृष्णमूर्ति और मशहूर वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम. दोनों ने न्यूजरूम में लोगों से खूब सारी बातें की. इस दौरान उन्होंने गायकी और प्लेबैक सिंगिंग से जुड़े कई सारे किस्से भी सुनाए. उन्होंने जावेद अख्तर, पंचम दा, आर डी बर्मन पर भी बात की. साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे राज और अंदरखाने की बातें बताई. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें वीडियो.