The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने और असित मोदी पर क्या खुलासा कर गए शैलेश लोढ़ा?

अपने 'बाल कवि' बनने से लेकर सिनेमा में काम करने पर भी शैलेश ने बात की.

गेस्ट इन द न्यूजरुम में इस बार कवि और एक्टर शैलेश लोढ़ा आए. उन्होंने फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की असल वजह बताई. शैलेश ने प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ हुई विवाद पर पहली बार खुलकर बात की. उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो' में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ दोस्ती और शो के भविष्य को लेकर भी बात की. अपने 'बाल कवि' बनने से लेकर सिनेमा में काम करने पर भी शैलेश ने बात की. उन्होंने बताया कि कवियों के लिए इन दिनों क्या चुनौतियां हैं. शैलेश ने अपने फ्यूचर प्लान, नए शो और कविता पर सौरभ द्विवेदी से क्या कहा, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.