The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: रोहित शेट्टी ने अजय देवगन, शाहरुख खान से लड़ाई और सिंघम अगेन पर क्या खुलासे कर दिए?

इस बार गेस्ट इन द न्यूजरूम में हमारे मेहमान हैं मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी. क्या चेन्नई एक्सप्रेस के बाद अजय देवगन और उनकी लड़ाई हुई थी?

इस बार गेस्ट इन द न्यूजरूम में हमारे मेहमान हैं मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी. न्यूजरूम में सौरभ ने और न्यूजरूम के साथियों ने उनसे बहुत सारी बातचीत की. इस दौरान रोहित ने गोलमाल और सिंघम फ्रेंचाइजी को लेकर काफी चीजें बताई. वहीं चेन्नई एक्सप्रेस के बाद अजय देवगन से हुई रार को लेकर फैली खबरों पर भी रोहित खुल कर बोलें. साथ ही उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें गेस्ट इन दी न्यूजरूम का आज का एपिसोड.