गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ आए. कैफ ने महेंद्र सिंह धोनी, गांगुली और रोहित की कप्तानी पर बात की. उन्होंने बताया कि 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया से कहां गलती हुई. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ दोस्ती के सवाल पर कैफ ने शोएब अख्तर से फील्ड पर लड़ाई का किस्सा सुनाया. IPL के चलते खिलाड़ियों के व्यवहार में बदलाव और विदेशी खिलाड़ियों की इंडिया को लेकर सोच बदलने पर भी कैफ ने बात की. उन्होंने अपने करियर, IPL और UP के लिए रणजी खेलने पर बात करते हुए सौरभ द्विवेदी को क्या बताया, जानने के लिए देखिए पूरा इंटरव्यू.