गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील दुष्यंत दवे आए.उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजों पर राजनीतिक दबाव होता है? भारत में राजनेताओं के केस सालों साल क्यों चलते रहते हैं? उन्होंने बताया कि क्या कोर्ट के फैसलों का विरोध करने पर अवमानना होना सही है? साथ ही इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के वकील की फीस पर भी बात हुई. सीनियर वकील हादिया केस और लव जिहाद सुन क्यों गुस्सा गए? कोर्ट में भी ध्रुवीकरण पर दुष्यंत दवे ने क्या बताया, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.