The Lallantop

गेस्ट इन द न्यूज़रूम: अवध ओझा ने सुनाए किस्से, लल्लनटॉप वाले बुक्काफाड़ हंसे

क्या भविष्य में अवध ओझा बीजेपी में शामिल होंगे?

गेस्ट इन द न्यूज़रूम में लल्लनटॉप के मेहमान बने अवध ओझा. अवध ओझा एक फेमस टीचर, एंटरप्रेन्योर, काउंसलर और यूट्यूबर हैं. इस एपिसोड में अवध ओझा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, नेहरू और महात्मा गांधी पर बात की. उन्होंने श्री कृष्ण पर अपने विवादास्पद वीडियो क्लिप, खान सर और विकास दिव्यकीर्ति के साथ उनकी केमिस्ट्री के बारे में भी बात की. आने वाले समय में बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं इस सवाल का जवाब भी अवध ओझा ने दिया. जानने के लिए देखिए पूरा एपिसोड.