1948 की बात है. करिअप्पा (General KM Carriappa) रांची में सेना के पूर्वी कमान प्रमुख के तौर पर तैनात थे. भारत सरकार ने उन्हें पश्चिमी कमान का प्रमुख बनाकर कश्मीर भेजने का फैसला किया. जनरल करिअप्पा तुरंत एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने सेना अधिकारी जनरल के.एस. थिमैया को जम्मू-कश्मीर फोर्स का प्रमुख बनाकर कश्मीर भेजा. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.