The Lallantop
Logo

तारीख: दुनिया का पहला 'डार्क जोक', असली कॉमेडी तो पुरखे करते थे

दुनिया में सबसे पहली बार किसने डार्क जोक सुनाया?

जिस दौर में मौत का खौफ सबसे ज्यादा था, उसी दौर में लोग अपनी मौत पर चुटकुले बना रहे थे. किसी ने सूली पर चढ़ने से पहले जल्लाद से मजाक किया, तो किसी ने अपने आखिरी पलों में जोक सुनाया. इतिहास में डार्क ह्यूमर हमेशा से मौजूद रहा है. लेकिन क्या ये सिर्फ हंसाने के लिए था? या इसके पीछे कोई गहरी वजह थी? वीडियो देखें.