मेज पर एक तरफ गुलाब, पंख, इत्र, अंगूर और वाइन वगैरह रखी थीं. वहीं दूसरी तरफ इस पर- कैंची, चाकू, लोहे की छड़, बंदूक और कारतूस जैसी चीजें भी थीं. महिला कलाकार ने दर्शकों को पूरी छूट दे रखी थी कि वो इस सामान को लेकर, उनके शरीर के साथ जो करना चाहें कर सकते हैं. ये फिल्मी सीन, सर्बियन कलाकार मरीना अब्रामोविक (Marina Abramovic) के एक परफॉर्मेंस का हिस्सा था. वीडियो देखें.