दी लल्लनटॉप का कविताओं से जुड़ा कार्यक्रम 'एक कविता रोज़'. आज के एपिसोड में हम आपको सुनाएंगे देवेश पथ सारिया की कविता. देवेश राजस्थान के अलवर से ताल्लुक रखते हैं और फिलहाल ताइवान में पोस्ट डाक्टरल रिसर्चर हैं. हंस, कादम्बिनी, सदानीरा और जानकीपुल जैसे कई पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं छप चुकी हैं. आज के एक कविता रोज़ में सुनिए देवेश की कविता जिसका शीर्षक है ब्लैक शीप. देखिए वीडियो.