The Lallantop
Logo

तारीख: दुर्गा भाभी के दिए 500 रुपये से भगत सिंह और सुखदेव ने अंग्रेजों की जमीन हिला दी, जानिए पूरी कहानी

दुर्गा भाभी का जन्म तब के इलाहाबाद के एक गुजराती परिवार में हुआ था. 11 साल की उम्र में उनकी शादी प्रोफेसर भगवती चरण वोहरा से हो गई थी.

भगत सिंह की मदद से पुलिस को चकमा देने वाली महिला. जिन्हें जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रहना पड़ा. जिन्होंने खुद अंग्रेजों से कहा कि मुकदमा चलाओ या छोड़ दो! इस वीडियो में कहानी क्रांतिकारी दुर्गावती देवी उर्फ दुर्गा भाभी (Durga Bhabhi) की.