निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर दी लल्लनटॉप ने ग्राउंड रिपोर्ट की. चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं कि डीपीएस द्वारका, क्वीन मैरी, मॉडल, डीएवी, अशोक विहार और कई अन्य बड़े स्कूलों में बढ़ी हुई फीस न चुकाने पर छात्रों को क्लासरूम की बजाय रिसेप्शन पर बैठाया जा रहा है. इन दावों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए लल्लनटॉप के रजत ने ग्राउंड पर जाकर मामले की जांच की. इस क्रम में रजत ने Delhi Parents Association की प्रेसिडेंट अपराजिता गौतम से बात की. इस बातचीत में अपराजिता गौतम ने प्राइवेट स्कूलों का कच्चा चिट्ठा खोल दिया. क्या कहा अपराजिता गौतम ने, जानने के लिए देखें लल्लनटॉप की ये ग्राउंड रिपोर्ट.