The Lallantop
Logo

नेतानगरी: केजरीवाल को घेरने के लिए BJP ने क्या तरकीब निकाली है? INDIA अलायंस का नेतृत्व ममता बनर्जी करेंगी?

Parliament session Priyanka Gandhi की पहली स्पीच की इतनी चर्चा क्यों है? Congress और Aam Aadmi Party के बीच गठबंधन को लेकर क्या चर्चा चल रही है? सबका जवाब मिलेगा, इस हफ़्ते के Netanagri में.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) में एक तरफ़ बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को सत्ता विरोधी लहर का डर है. दूसरी तरफ़ BJP ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं. एक और बात की चर्चा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट से पता चला है कि कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा. वहीं, संसद सत्र (Parliament session) भी चल रहा है, जहां अडानी और सोरोस मुद्दे (Adani and Soros issue) पर संसद नहीं चल पा रही है, वहीं यूनिटी ऑफ इंडिया गठबंधन बीते दिनों की बात हो गई है. क्या है इन समीकरणों के पीछे का खेल, जानने के लिए देखिए इस हफ़्ते का नेतानगरी एपिसोड.