दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) में एक तरफ़ बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को सत्ता विरोधी लहर का डर है. दूसरी तरफ़ BJP ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं. एक और बात की चर्चा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट से पता चला है कि कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा. वहीं, संसद सत्र (Parliament session) भी चल रहा है, जहां अडानी और सोरोस मुद्दे (Adani and Soros issue) पर संसद नहीं चल पा रही है, वहीं यूनिटी ऑफ इंडिया गठबंधन बीते दिनों की बात हो गई है. क्या है इन समीकरणों के पीछे का खेल, जानने के लिए देखिए इस हफ़्ते का नेतानगरी एपिसोड.