The Lallantop
Logo

गेस्ट इन दी न्यूज़रूम: दाडी पुदुमजी ने दिखाया कमाल का पपेट शो, विशाल भारद्वाज और सेक्स एजुकेशन पर की बातें

कठपुतली चलाने वाले दाडी पुदुमजी इस बार हमारे शो गेस्ट इन दी न्यूजरूम में हमारे मेहमान रहे. पुदुमजी ने बताया कि भारत में पपेट को कैसे उन्होंने स्ट्रीट आर्ट से उठाकर बड़ी पहचान दिलाई. उन्होंने और क्या बताया, देखिए.

गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार कठपुतली चलाने वाले दाडी पुदुमजी (Puppetry maestro Dadi Pudumjee) आए. उन्होंने लल्लनटॉप वालों को कमाल का पपेट शो (Puppet Show) दिखाया. साथ इससे जुड़े कई पहलुओं पर बात की. पुदुमजी ने बताया कि सेक्स एजुकेशन (Dadi Pudumjee on Sex Education) में किस तरह पपेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने विशाल भारद्वाज की फ़िल्म हैदर (Dadi Pudumjee on Vishal Bhardwaj) के एक गाने बिस्मिल के लिए भी पपेट डिज़ाइन किए थे. पुदुमजी ने बताया कि भारत में पपेट को कैसे उन्होंने स्ट्रीट आर्ट से उठाकर बड़ी पहचान दिलाई. देखिए पूरा इंटरव्यू.