The Lallantop
Logo

तारीख: कॉमनवेल्थ गेम्स स्कैम 2010, जब 100 रूपये का टॉयलेट पेपर 4000 में खरीदा!

खेलों की शुरुआत से पहले आए डेलिगेशन ने चिंता जताई कि ठहरने की व्यवस्था सही नहीं है.

साल 2003, दिल्ली को 19वें राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए चुना गया. भारत के लिए गर्व की बात थी. पैसा खर्च होना था लेकिन मौका था कि दुनिया को उभरते भारत से रूबरू करवाया जा सके. अगले 7 सालों में खूब तैयारियां हुई. मेट्रो का काम हुआ, ब्रिज, सड़कें, पुलओवर बने. स्टेडियम, रेसिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल तैयार हुए. 3 अक्टूबर 2010 को खेलों की शुरुआत होनी थी. लेकिन उससे पहले ही छीछालेदर हो गई. 23 सितम्बर को BBC ने खेल गांव की कुछ तस्वीरें पब्लिश की. खेलों की शुरुआत को सिर्फ 3 हफ्ते बचे थे और खिलाड़ियों के लिए रहने के क्वाटर अभी भी अधूरे थे. खेलों की शुरुआत से पहले आए डेलिगेशन ने चिंता जताई कि ठहरने की व्यवस्था सही नहीं है. स्कॉटिश डेलिगेशन ने तो बाकायदा एक कमरे की बिस्तर की फोटो ही सबमिट कर डाली. बिस्तर पर कुत्ते ने केक बना रखा था. कुछ और तस्वीरें भी सामने आई, जिनमें बाथरूम में पान की पीकें दिख रही थीं. देखिए वीडियो.