The Lallantop
Logo

तारीख: छत्रपति संभाजी महाराज ने औरंगजेब से कैसे लोहा लिया?

अप्रैल 1680 में जब Shivaji Maharaj की मौत हुई तब Sambhaji पन्हाला में ही कैद थे. शिवाजी महाराज के दूसरे बेटे राजाराम को सिंहासन पर बिठाया गया.

संभाजी राजे (Sambhaji Raje). मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) के सबसे बड़े सुपुत्र. संभाजी राजे का जन्म 14 मई 1657 को पुरंदर किले पर हुआ. ये पुणे से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है. वो शिवाजी महाराज की पहली पत्नी सईबाई के बेटे थे. वो महज दो साल के थे जब उनकी मां की मौत हो गई, जिसके चलते उनकी परवरिश उनकी दादी जिजाबाई ने की. संभाजी राजे की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.