चाहे रावण की कहानी हो, या हिरण्यकश्यप की. मृत्यु पर विजय, बहुत पुरानी और सबसे महत्वाकांक्षी ख्वाहिश है. आधुनिक समय में भी ये कोशिश जारी है. पर क्या विज्ञान किसी को अजर अमर बना सकता है? एक इंसान मानता है कि ये संभव है. और इसके लिए वो हर कीमत देने को तैयार है. ये आदमी हमेशा मशीनों से घिरा रहता है और दिन की 100 से ज्यादा दवाइयां खाता है. रोज़ अपने मेडिकल टेस्ट कराता है. और इसके लिए 17 करोड़ रूपये खर्च कर चुका है. यह कहानी है ब्रायन जॉनसन की. एक अमेरिकी नागरिक, जो मौत को ऑप्शनल बना देना चाहता है. ये सब संभव होगा रिवर्स एजिंग के जरिए. तो समझते हैं कि क्या है रिवर्स एजिंग? क्या ये संभव है, कुछ तरीकों से चालीस साल के आदमी को फिर से 18 साल का बना दिया जाए? और कौन है ब्रायन जॉनसन कौन हैं जिनको ये सनक सवार है?