कभी लंदन (London) जाने का मौका मिले, तो लीडन हॉल स्ट्रीट जरूर जाइएगा. ऐसा क्या है वहां? है नहीं था. आज जिस जगह बैंक की एक बड़ी इमारत खड़ी है. वहां कभी ब्रिटिश ईस्ट इंडिया(British East India) का हेडक्वार्टर हुआ करता था. साल 1700 में कम्पनी के पक्के मुलाजिमों की कुल संख्या 35 थी. 1785 तक ये संख्या बढ़कर 159 हो गई थी. इतने लोगों ने करोड़ों लोगों पर राज किया था. नादिर शाह(Nadir Shah) का नाम भी आपने सुना होगा. वही जिसने दिल्ली को लूटा और कोहिनूर के साथ साथ मुगलों की सारी दौलत ले गया. नादिर शाह पूरी फौज लेकर आया था. और जो रकम लूटकर ले गया. आज के हिसाब से उसकी कीमत होगी. 12 लाख करोड़ रूपये. सुनने में बहुत ज्यादा लग रही तो जरा ठहरिए. आज आपको बताएंगे कि 159 मुलाजिमों वाली ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी भारत से कितने पैसे लूटकर ले गई? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.