The Lallantop
Logo

नेतानगरी: बिहार में तेजस्वी को CM फेस बनाने के लिए क्यों तैयार नहीं कांग्रेस? तेजस्वी-राहुल के बीच क्या डील हुई?

Bihar election से पहले गरमाई राजनीति, Bihar BJP president की रेस में कौन आगे चल रहा है और Bengal Violence. Netanagri में इस हफ़्ते तीनों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा.

बिहार चुनाव के नजदीक आते ही, दोनों गठबंधनों के बीच हलचल पैदा हो गई है. कांग्रेस ने सीएम फेस के लिए तेजस्वी का नाम आगे नहीं किया, जबकि नीतीश कुमार भी ऐसा ही ऐलान चाहते हैं, लेकिन BJP की तरफ़ से स्पष्ट कुछ आ नहीं रहा. ऐसे में नेतानगरी में इस बार दोनों गठबंधनों की अंदर की ख़बरें खुलेंगी. देखिए वीडियो.