The Lallantop
Logo

बिहार चुनाव: दुनिया भर में मशहूर हाजीपुर की खैनी बनती कैसे है, जान लीजिए

'रंजीत खैनी दुकान' वाले ने विस्तार से समझाया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के जहानाबाद पहुंची. यहां हमने लोगों से भी बात की. कवरेज के दौरान हमें जहानाबाद में एक खैनी की दुकान मिली. खैनी, मुख्यत: यूपी-बिहार में नशे के लिए उपयोग में लाया जाता है. इसको लेकर कई कहावतें भी मशहूर हैं. हमने यहां 'रंजीत खैनी दुकान' के संचालक से बात की. उन्होंने विस्तार से खैनी के बनने से लेकर बिकने तक की प्रक्रिया पर भी बात की. पूरी  बातचीत सुनने के लिए देखिए वीडियो.