बेतिया को बिहार की दूसरी सबसे बड़ी जमींदारी कहा जाता था. अब इससे पहले कि आप कॉमेंट बॉक्स में पूछें कि सबसे बड़ी जमींदारी किसके पास थी? वो भी बता देते हैं दरभंगा राज के शासक सबसे बड़े ज़मींदार थे. वो राजा, फिर महाराजा और फिर महाराजाधिराज कहलाए. उनका किस्सा कभी और आज बेतिया राज की बात. देखिए तारीख का ये एपिसोड.