The Lallantop

तारीख: बिहार सरकार को मालामाल करने वाले बेतिया राज की कहानी

बिहार के बेतिया राज की जमींदारी का इतिहास इतना रहस्यमयी क्यों है? आखिर 2024 तक सरकार ये तय क्यों नहीं कर पाई कि इस विशाल संपत्ति का असली उत्तराधिकारी कौन है?

बेतिया को बिहार की दूसरी सबसे बड़ी जमींदारी कहा जाता था. अब इससे पहले कि आप कॉमेंट बॉक्स में पूछें कि सबसे बड़ी जमींदारी किसके पास थी? वो भी बता देते हैं दरभंगा राज के शासक सबसे बड़े ज़मींदार थे. वो राजा, फिर महाराजा और फिर महाराजाधिराज कहलाए. उनका किस्सा कभी और आज बेतिया राज की बात. देखिए तारीख का ये एपिसोड.