The Lallantop
Logo

तारीख़ : कहानी वॉरियर मॉन्क की, जिसने 999 समुराई को हराया

बेंके को जापान में एक महान योद्धा की ख्याति मिली. उस पर कई कहानियां लिखी गई. पेंटिंग्स बनाई गई. यहां तक की बेंके की कहानी के ऊपर कई फ़िल्में भी बनी. और जापान के युवाओं में भी बेंके एक फेमस नाम है.

Japan में अगर आप किसी को इंटरनेट पर ट्रोल करें, तो आपको एक विशेष नाम दिया जाता है- इंटरनेट बेंके. यानी इंटरनेट के पीछे आप बड़े सूरमा बनते है. लेकिन सामने आते ही असलियत बाहर आ जाती है. बेंके कौन ? जापान के इतिहास के सबसे महान योद्धाओं में से एक, जिसने दोस्त को बचाने के लिए जान दे दी. कहानी कहती है कि आख़िरी लड़ाई के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब तीरों से बिंधा हुआ बेंके मरणासन्न खड़ा था. लेकिन फिर भी दुश्मन उसके पास आने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. तीर भी बेंके को इसलिए लगे क्योंकि तलवार की लड़ाई में कोई उसे हारने का सामर्थ्य नहीं रखता था. कहानी उसी बेंके की. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.